इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली का पूरा शेड्यूल जारी, जान लें किस शहर में कब होगी रैली

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए रैली की प्रक्रिया अगस्त माह के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी. उम्मीदवार पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर चेक कर सकते हैं. सेना द्वारा अलग-अलग राज्यों में होने वाली रैलियों का शेड्यूल जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां सितंबर, अक्टूबर एवं नवंबर माह में रैली आयोजित की जाएगी. भारतीय सेना द्वारा जारी शेड्यूल्ड के अनुसार कानपुर, लखनऊ एवं बनारस में अक्टूबर-नवंबर में रैलियां होंगी. वहीं आगरा में सितंबर, अक्टूबर में रैली होंगी.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर विजिट कर पूरा शेड्यूल चेक करें और दिए गए दिशा-निर्देशों को भी ध्यान से पढ़ लें. हालांकि जारी नोटिस में यह बताया गया है कि फिलहाल यह तारीखें संभावित है और इसमें परिस्थितियों के अनुसार बदलाव हो सकता है. गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा पहले राउंड में 25000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से रैली के लिए जारी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

JuraLeaf CBD Gummies Read my Experience Before Buy This!

Male Biotix CBD Gummies Canada Shark Tank sticky lie has no connection to 'Shark Tank'!

True Vitality Male Enhancement Gummies daily practice with the help of these Gummies!